बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के बेलगड़ी निवासी दिलीप कुमार पुत्र रामचन्द्र ने उच्चाधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जिला कृषि अधिकारी बस्ती कार्यालय में प्रधान सहायक पद पर तैनात उपेन्द्र बहादुर सिंह के नियुक्ति प्रक्रिया की सघन जांच कर कार्रवाई किये जाने, नियुक्ति फर्जी पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त कर वेतन की वसूली कराये जाने की मांग किया है।
भेजे पत्र में दिलीप कुमार ने कहा है कि जन सूचना अधिकार के माध्यम से जानकारी मिली है कि उपेन्द्र बहादुर सिंह की नियुक्ति फर्जी है। इनकी नियुक्ति उप कृषि निदेशक जौनपुर के यहां दिखाई गई है जबकि आर.टी.आई. से पता चला है कि उस वर्ष उप कृषि निदेशक जौनपुर ने कोई नियुक्ति किया ही नही। इस प्रकार से उपेन्द्र बहादुर सिंह सरकार का करोड़ो रूपया वेतन के रूप में ले चुके हैं और पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। उपेन्द्र बहादुर सिंह का कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुआ है और इनकी नियुक्ति तिथि 28-7-1986 दर्शाया गया है तथा स्थानान्तरण इसके पूर्व ही 5-7-1986 को फर्जी तरीके से कर दिया गया है। दिलीप कुमार ने समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment