- शैडो एरिया की मैपिंग कर हर क्षेत्र तक रेडियो सम्पर्क बनाने हेतु दिया निर्देश
बस्ती। पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के रेडियो शाखा के प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । समीक्षा गोष्ठी के दौरान तीनों जनपद के रेडियो शाखा के प्रभारियों व उनके अधीनस्थ अधिकरी/कर्मचारीयों से परिचय प्राप्त किया गया । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी शाखा प्रभारी को प्रत्येक माह अपनी शाखा का मासिक निरीक्षण करने, यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति व अन्य मदों में प्राप्त धन को व्यय करने, अक्रियाशील वायरलेस सेटों को केन्द्रीय वर्कशाप लखनऊ भेज कर ठीक कराने, चुनाव के दृष्टिगत सेट की मांग भेजने, पीए सिस्टम का उपयोग करने, पुलिस से संबंधित, महिला सशक्तिकरण, ट्रैफिक आदि से संबंधित आडियो क्लिप पीए सिस्टम पर चलाने, शैडो एरिया की मैपिंग करने, प्रत्येक गांव/क्षेत्र तक कम्यूनिकेशन ठीक करने, रेडियो निरीक्षक द्वारा 06 माह में प्रत्येक थाने पर जाकर वायरलेस सेटों/उपकरण की क्रियाशीलता का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन करने, उच्चाधिकारीगण द्वारा बतायी गयी बातों को रेडियो आपरेटर द्वारा अक्षरशः बताने, सभ्य भाषा का प्रयोग करने, लागबुक उचित तरीके से लिखने व मेनटेन करने हेतु निर्देशित किया गया । रेडियो निरीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा मासिक निरीक्षण सही तरीके से न करने व खुद जानकारी न होने पर चेतावनी दी गयी ।
गोष्ठी के दौरान अपर राज्य रेडियो अधिकारी, तीनों जनपदों के रेडियो शाखा के प्रभारीगण व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा रेंज कार्यालय के सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक वीर बहादुर यादव उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment