<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 13, 2024

योग दिवस एवं वृद्ध जन सम्मान समारोह में राम सहाय मौर्य और सुन्दर देवी को नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया सम्मानित


बस्ती। नगर पंचायत नगर में योग दिवस एवं वृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि योग से जहां मन और शरीर स्वस्थ रहता है वहीं घर के बड़े बुजुर्गों को सम्मान देकर हम युवा पीढ़ी को मानवता का सन्देश देते हैं। नगर पंचायत के भवानी प्रसाद नगर वार्ड स्थित भैंसबरहा अम्बेडकर पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती राना ने कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ नगर पंचायत बनाने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को एक वार्ड में योग दिवस और वृद्ध जन सम्मान तथा माह के अन्तिम शनिवार को आयोजित होने वाला स्वच्छता अभियान इसी कड़ी का हिस्सा है। श्रीमती राना ने नगर को देश का मॉडल नगर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराया। इसके पहले अध्यक्ष श्रीमती राना ने डा० भीमराव अम्बेडकर एवं गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर जहां बड़ी संख्या में उत्साहित लोग योग शिविर का हिस्सा बनें। वार्ड के 77 वर्षीय राम सहाय मौर्य एवं 75 वर्ष की सुन्दर देवी को अध्यक्ष श्रीमती राना ने तिलक लगा कर माला पहनाया तथा आरती उतार कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में सभासद वीरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, राजेश पाण्डेय, राज कुमार चौधरी, राम सजन यादव, तुलसी राम, देवेश धर द्विवेदी,राकेश पाण्डेय, बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव,राजेश त्रिपाठी,चंद्र मणि मिश्र, विजय श्रीवास्तव, श्रुति अग्रहरि, संजय रावत, हरि प्रसाद सहित अनेक सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages