<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, February 24, 2024

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिता, मिला प्रमाणपत्र


बस्ती। बनकटी विकास खंड के अक्षयधागा स्किल सेंटर थरौली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत इस साल के थीम इन्वेस्ट इन वीमेन एक्सलेरेट प्रोग्रेस यानी महिलाओं में निवेश करें और प्रगति में तेजी लाएं विषय पर ट्रेनिंग कार्यशालाऔर मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली और युवा विकास समिति के तत्वाधान में किया महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन को लेकर विचार-विमर्श हुआ और युवतियों नें महिला अधिकार प्रदर्शित करने वाले मेहदी डिज़ाइन बनाया.  इस दौरान कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने उत्साह से भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता माधुरी नें कहा की हमें लैंगिक भेदभाव के खिलाफ लड़ने के लिए आत्मविश्वास पैदा करना होगा। इस अवसर उन्होंने प्रतिभागियों को महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की महिलाओं द्वारा द्वारा घरेलू हिंसाकन्या भ्रूण हत्यानिरक्षरता और लिंग पूर्वाग्रह की बुराइयों को निबटा जा सकता है है। इसके लिए वह आगे आए। उन्होंने छात्राओं को समाज के समग्र विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया।

सुनीता यादव नें ग्रामीणों को लैंगिक समानता और परिवारों और समाज में महिलाओं के महत्व के बारे में और लिंग असमानता के लिए जिम्मेदार विभिन्न कारकों के बारे में जनता को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोगों से ऐसा माहौल बनाने के लिए कहा जहां महिलाओं को हर क्षेत्र में विकास के समान अवसर मिले।

बृहस्पति पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने आगे पुरुष प्रधान समाज की सामंती मानसिकता को बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि महिलाओं को समान दर्जा और अवसर मिले। उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं पूरा समाज में एक हिस्सेदार है और हम सबको यह मानना होगा की महिलाओं का योगदान समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर मेहदी, कविता पाठ और परिचर्चा में भाग लेने वाली चांदनी, रोशनी, नीलू, सुनीता,रतना, नीलम, रूपा, अनीता, काजल, अर्चना, गीता, सरस्वती,महिमा,नीलम, खुशबू , राधना, अंशिका, मुस्कान,रेखा, चन्द्रावती,साक्षी,अर्चना,उर्मिला,सोनी को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages