- कैली चिकित्सालय में दर्जन भर युवाओं ने किया रक्तदान
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस व डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन
बस्ती। दान में सबसे बड़ा दान रक्तदान महादान कहलाता है। ऐसे में युवाओं को आगे आना देश के विकास व समृद्धि के लिए एक शुभ संकेत है।
यह बातें मेडिकल कॉलेज से संबद्ध ओपेक कैली चिकित्सालय में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए जन उत्थान चैरिटेबुल ट्रस्ट के संस्थापक अंशुल पटेल ने कही। कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस व डॉ राजेंद्र प्रसाद के पुण्यतिथि पर ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस शिविर में दर्जन भर युवाओं ने रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया है। कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत का एक समृद्धशाली इतिहास रहा है, जहां कई वैज्ञानिकों ने देश को गौरवान्वित किया है। महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज करके यह साबित किया था कि अगर प्रकाश किसी पारदर्शी वस्तु के बीच से गुजरता है तो उसका कुछ हिस्सा विक्षेपित हो जाता है, जो वेव लेंथ में बदल जाता है। इसी खोज को रमन प्रभाव नाम दिया गया। सीवी रमन नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले एशियाई नागरिक थे।
इस मौके पर ओपेक चिकित्सालय कैली के सीएमएस अच्युत नारायण प्रसाद ने ट्रस्ट की सराहना की और रक्तदान करने वाले युवाओ का उत्साहवर्धन कर उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उद्धव सिंह, सुरेंद्र वर्मा, शिव वर्मा, सलमान अहमद, शाकिब खान, दिव्यांश मिश्रा, मोहम्मद सलाउद्दीन व राज श्रीवास्तव समेत दर्जन भर युवाओं ने रक्तदान किया।
No comments:
Post a Comment