बस्ती। रोडवेज के एआरएम आयुष भटनागर ने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह की रिपोर्ट पर तीन संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी है। साथ ही एक संविदा चालक व दो आउटसोर्सिंग कंडक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इन पर ड्यूटी से गायब रहने व जिम्मेदारी में लापरवाही का आरोप है। इससे रोडवेज कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
बस्ती डिपो में तैनात संविदा चालक विवेक कुमार पांडेय की तकरीबन डेढ़ माह पहले 9 जनवरी को संविदा समाप्त हो चुकी है साथ ही इसके पूर्व 20 अक्टूबर 2023 से ही वह गैरहाजिर चल रहे थे। इसी तरह संविदा चालक अनिल कुमार 21 दिसंबर 2023 से अनुपस्थित चल रहे थे साथ ही उनकी भी संविदा इसी 9 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। वहीं संविदा चालक राहुल सिंह 19 जनवरी से लगातार ड्यूटी से नदारद थे और उनकी संविदा भी इसी 3 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने उन्हें कई बार चेतावनी पत्र जारी कर अपना पक्ष कार्यालय में रखने का निर्देश दिया था। फिर भी वह लापरवाही बरत रहे थे और कोई सफाई नहीं प्रस्तुत कर सके। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने पूरी रिपोर्ट डिपो के एआरएम को सौंपी तो उन्होंने वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है।
दूसरी तरफ डिपो में तैनात संविदा चालक शेषराम चौधरी चार जनवरी से बिना सूचना दिए गैरहाजिर चल रहे थे। वहीं आउटसोर्सिंग परिचालक यानी कि कंडक्टर सुनील यादव और अपूर्व सिंह भी लंबे समय से बसों का संचालन ठप कर गायब हो चुके हैं। कोई सूचना भी इन लोगों ने डिपो के जिम्मेदारों को नहीं दिया। लिहाजा डिपो प्रशासन ने इन्हें नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने की हिदायत दिया है ताकि उसी अनुसार अगला निर्णय लिया जा सके।
एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि तीनों चालकों की संविदा समाप्त कर प्रतिभूति राशि जब्त कर ली गई है। साथ ही एक संविदा चालक व दो आउटसोर्सिंग कंडक्टर को चेतावनी पत्र जारी कर जवाब-तलब किया गया है।
No comments:
Post a Comment