बस्ती। शहर के मालवीय रोड स्थित देव दृष्टि ओपेन स्काई में आयोजित बाला जी संकीर्तन में रात भर भजनों की सुर लहरी गूंजती रही। भक्त भजनों पर जहां भगवान के जयकारे लगाते रहे, वहीं भजन गायक-गायिकाओं का समूह गीतों की लड़ियां पिरोती रही।
भजन गायक सुखदेव मलहोत्रा ने भजन संध्या की शुरुआत बाला जी के संकीर्तन से किया तो वहीं खुशी मलहोत्रा ने प्रभु श्रीराम के भक्तिगीत से शमां बांध दिया। भजन गायक अमरेश पांडेय ने जब भजनों की झड़ी लगाई तो तेजी से चल रही ठंडी हवाओं के बीच श्रद्धालु भक्ति के सागर में डुबकी लगाने लगे। आयोजक दिनेश श्रीवास्तव उर्फ मास्टर साहब व सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख व नगर पंचायत नगर बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद बस्ती के चेयरमैन प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी देवेंद्र श्रीवास्तव, संतोष सिंह जीवीएम, चित्रांश क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, हर्ष कसेरा, सन्नी कसौधन, संतोष शुक्ला व सिद्धार्थ मिश्रा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment