बस्ती । परिक्षेत्र के जनपदों के महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई के अधिकारियों/ कर्मचारियों की आईजी बस्ती ने की समीक्षा गोष्ठी और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । समीक्षा बैठक के दौरान सर्व संबंधित से परिचय प्राप्त किया गया । पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जिलों में नियतन के सापेक्ष नियुक्ति कम होने पर जिले स्तर से नियुक्ति कराने, शाखा प्रभारी द्वारा प्रत्येक माह अपने शाखा का निरीक्षण कर पालन कराने हेतु बताया गया तथा महिला संबंधी अपराध के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संवेदनशीलता से सुनकर कार्यवाही करने / एफआईआर दर्ज करने, परिवार के आपसी सहमति न होने पर प्रार्थना पत्र को परिवार न्यायालय अग्रेसित करने, विवेचना का निस्तारण दो माह में करने, अनावश्यक रुप से लंबित न रखने, महिला संबंधी अपराधों का विश्लेषण कर कार्यवाही करने , आयोग से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय से भेजने तथा रानी लक्ष्मी बाई योजना के अन्तर्गत मेडिकल स्तर पर जनपद बस्ती का 41, सिद्धार्थनगर का 126 तथा जिला संचालन समिति के स्तर पर जनपद बस्ती का 76 ,सिद्धार्थनगर का 80 प्रकरण लंबित हैं, जिनके संबंध में सीएमओ व जिला प्रोबेशन अधिकारी से संपर्क स्थापित कर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा संतकबीरनगर में रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल विकास सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत 20 अभियोग वर्ष 2015 से अब तक का अभी तक अपलोड नही किया गया है जो आपत्तिजनक है, संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान तीनों जनपदों के महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय के निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव, सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक वीर बहादुर यादव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment