- प्रदेश के 40 बाढ़ प्रभावित जिलों में बनना है फ्लड सेंटर
- शासन से प्रथम फेज के लिए बस्ती समेत आठ जिलों में स्थापित करने की मिली मंजूरी, आवंटित हुआ धन
- बाढ़ हटने के बाद इन शरणालयों में बजेगी शहनाई व साल भर होगा सदुपयोग
- बाढ़ प्रभावित मंडल के तीनों जिलों में स्थापित होगा बाढ़ शरणालय, आरक्षित हुई भूमि
- राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से व्यय होगा धन
बस्ती। बहुत जल्द ही बाढ़ प्रभावित बस्ती जिले में तकरीबन पौने चार करोड़ रुपए खर्च कर बाढ़ शरणालय यानी कि फ्लड शेल्टर का निर्माण शुरू होगा। इसके लिए शासन ने मंजूरी देकर धन आवंटित कर दिया है और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन शरणालयों को बाढ़ की त्रासदी समाप्त होने के बाद भी स्थानीय लोग अन्य कार्यों जैसे दुकान, कॉम्यूनिटी, स्कूल, बाजार व शादी-विवाह स्थल के रूप में उपयोग कर सकेंगे।
प्रदेश के 40 जिले प्रतिवर्ष बाढ़ की भयावह स्थिति से गुजरते हैं। जिसके कारण बड़ी संख्या में जनधन व पशुहानि होती है। बाढ़ के दौरान कई गांव ऐसे हैं, जहां जलभराव के कारण ग्रामीणों को विस्थापित कर सुरक्षित अस्थायी बाढ़ शरणालयों में ले जाने की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए शासन ने स्थायी तौर पर बहुद्देशीय प्रयोजन को देखते हुए बाढ़ शरणालय को स्थापित करने का निर्णय लिया है और सभी 40 जिलों से भूमि चिन्हित कर बड़ी योजना तैयार किया है। जिसको लेकर अभी प्रथम फेज में बस्ती समेत अयोध्या, आंबेडकरनगर, बाराबंकी, गोरखपुर, बलिया, मऊ व देवरिया जिले में शरणालय स्थापित किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है और आवश्यकतानुसार धन का आवंटन भी कर दिया गया है।
---
डेढ़ से तीन सौ व्यक्तियों के ठहरने का होगा इंतजाम
राहत आयुक्त की ओर से राजस्व अनुभाग के विशेष सचिव को भेजे पत्र के अनुसार अयोध्या, बाराबंकी, आंबेडकरनगर व गोरखपुर जिले में स्थापित होने वाले हर बाढ़ शरणालय के लिए 300 लोगों की क्षमता के शरणालय लिए 5.64 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं बस्ती, बलिया, मऊ व देवरिया में निर्मित किए जाने वाले हर शरणालय पर 150 व्यक्तियों की क्षमता के लिए 3.78 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
---
तीनों जिलों में उपलब्ध कराई गई जमीन
बरसात में मंडल के तीनों जिले सरयू, राप्ती, कुआनो, मनोरमा, आमी व अन्य नदी-नालों की उफान से प्रभावित होते हैं। लिहाजा तीनों जिलों के प्रशासन ने जनवरी में ही तीन से लेकर चार हजार वर्ग मीटर भूमि शासन को उपलब्ध करवा दिया है। जहां पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की ओर से जारी मैप के अनुसार शरणालयों की स्थापना की जाएगी। प्रथम चरण में बस्ती में निर्मित होने वाले शरणालय के लिए सरयू नदी के किनारे कुदरहा ब्लॉक के बैड़ारी मुस्तहकम में 2780 वर्ग मीटर व इसी नदी की त्रासदी झेल रहे दुबौलिया के बरसांव गांव में 4 हजार वर्ग मीटर जमीन प्रस्तावित की गई है।
वहीं दूसरे चरण में निर्मित होने वाले फ्लड सेंटर के लिए राप्ती नदी की विभीषिका झेल रहे सिद्धार्थनगर और सरयू, मनोरमा व आमी से प्रभावित संतकबीरनगर जिले के प्रशासन ने भी 3 से लेकर चार हजार वर्ग मीटर की जमीन आरक्षित कर शासन को भेज दिया है।
---
पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित कर बाढ़ शरणालय को बाढ़ के दिनों के अलावा अन्य कार्यों में उपयोग किया जाएगा। शरणालय के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और धन आवंटित हो चुका है। शासन व जिला प्रशासन के निर्देश पर आगे की प्रक्रिया जल्द चालू की जाएगी।
- सत्यपाल, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी भवन खंड, बस्ती।
No comments:
Post a Comment