- सड़क किनारे अतिक्रमण से जल जमाव की समस्या हो रही उत्पन्न
गोला (गोरखपुर)I एक तरफ़ प्रदेश सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है, जिससे कि राहगीरों के आवागमन में कोई दिक्क्त ना हो लेकिन ग्रामीण अतिक्रमण करके सड़क को सरकरा कर दें रहें हैं जिससे राहगीरों के आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है।गगहा क्षेत्र के लिंग मार्ग हाटा- गोला मार्ग पर स्थित बड़गो चौराहे पर सड़क के किनारे अतिक्रमण की वजह से बुधवार की रात में हुइ बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।जलजमाव से आम जन जीवन प्रभावित हो रहाIजिससे आम जनमानस के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है I बड़गो चौराहे पर जलजमाव से पैदल समेत साइकिल व बाइक चालकों को जलजमाव के बीच से गुजरना पड़ता है।लोगों को हो रही इस परेशानी से निजात दिलाने में प्रशासन के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। स्थिति यह है कि बारिश के समय में सड़क पर एक फुट तक पानी जमा रहता है। दूषित जल से होकर प्राथमिक विद्यालय व मदरसा के बच्चों को जाना- आना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों कहना है कि प्रशासन सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर पानी बहाव की व्यवस्था बनाए।
No comments:
Post a Comment