<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, February 24, 2024

सिख समाज ने सामाजिक समरसता के रूप में किया संत रविदास को नमन्


बस्ती । शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 647 का जन्म दिवस पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसायटी  के तत्वाधान में गुरु गोबिंद सिंह चौक निकट कंपनीबाग  में गुरु रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर  सामाजिक समरसता के  रूप में  मनाया गया  और प्रसाद का भी वितरण किया गया । इसी कड़ी में चयनित गुरु रविदास  प्रतिनिधियों को गुरु घर का सिरपाओ देकर सम्मानित किया गया ।

 गुरु रविदास  को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसायटी के परदेश संयोजक सरदार जगबीर सिंह ने कहा की गुरु रविदास ने जीवन भर  मानवता कल्याण के लिए संघर्ष किया।  ऊंच नीच  जात-पात के भेद को खत्म करने को लेकर अपनी वाणी द्वारा द्वारा जन-जन को संदेश दिया  जिससे  बड़े से बड़ा राजा, प्रभावशाली लोग  उनके शिष्य  बन गए । इनका संदेश आज भी पूरे समाज में  प्रतिष्ठित है । गुरु रविदास जी ने  ‘मन चंगा तो कठोती में गंगा’’  कह कर सारे समाज का मन जीत लिया । यानि मन  साफ है शुद्ध है वही जीवन के  सफलता की कुंजी है।  यहां तक सिख समाज में इनका बहुत ही सम्मान  सत्कार है  ।  सिखों की सर्वोच्च धार्मिक ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहब में बानी के रूप में कई श्लोक दर्ज है । जहां अन्य गुरुओं को नतमस्तक करते हैं वही गुरु रविदास जी को भी  सिख नमन करते हैं । कार्यक्रम में   गुरुद्वारा साहब के ज्ञानी  प्रदीप सिंह  ने   अरदास प्रार्थना  कर  सभी के जीवन के सकुशल की कामना किया।  
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, सरदार राजेंद्र सिंह ‘काका’,  सतनाम सिंह, हरदीप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राजा अमृत पाल सिंह ‘सनम’,  अमनदीप सिंह,  सरबजीत सिंह,  कुलवंत सिंह,  सानू  जसबीर सिंह ‘विकी’,   पियूष सिंह, बलजीत सिंह ‘पप्पू’,  अखिलेश, मंटू शुक्ला, साहिब सिंह, सेंकी सिंह, सरबजीत सिंह सानू, हरजीत सिंह, हरमन सिंह ‘बीर’, गंगा राम के साथ ही अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages