<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 21, 2024

बीआरडी मेडिकल कॉलेज संविदा कर्मियों की साठगांठ के शिकार हो रहे थे मरीज

 - मरीजों को गुमराह कर प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम पहुँचाने वाले हुए गिरफ्तार


गोरखपुर। बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर में कार्यरत संविदा कर्मियों से गठजोड़ कर मरीजों को गलत व अवैधानिक रूप से  रोकने व प्राइवेट एम्बूलेंस से ले जाकर अन्यत्र नर्सिंग होम/प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराने तथा लोगो से धन उगाही करने के आरोप में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब 18 फरवरी को मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर मय टीम द्वारा यूनिवर्सल हास्पिटल मेडिकल कालेज रोड झुंगिया के पंजीकरण एवं मानकों की जाँच की गयी तो जाँच के दौरान हास्पिटल में तीन मरीज भर्ती पाये गये परन्तु मौके पर कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले । हॉस्पिटल में उमेश पुत्र रामकेवल निवासी परसवा पोस्ट मीरगंज जनपद संतकबीरनगर मिले जिनकी स्वास्थ विभाग से सम्बन्धित कोई डिग्री नही थी । जिनके द्वारा बताया गया उक्त हास्पिटल को मेरे बड़े भाई महेश कुमार पुत्र रामकेवल निवासी परसवा पोस्ट मीरगंज जनपद संतकबीरनगर तथा उनके द्वारा संचालित किया जाता है । 
हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त तीनों मरीज पहले बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में भर्ती कराने गये थे जहाँ पर अभियुक्तगणों द्वारा मिलकर बीआरडी मेडिकल कालेज में मरीजों को उचित स्वास्थ सुविधाओं की न होने की बात कहकर झांसे में लेकर निजी अस्पताल में भर्ती होने हेतु प्रेरित किया गया तथा तीमारदारों को बरगलाकर मरीजों को यूनिवर्सल हॉस्पिटल तथा अन्य प्राइवेट अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की झांसा देकर निजी एम्बूलेंस से भर्ती कराया गया । यूनिवर्सल हास्पिटल में भर्ती कराने के उपरान्त हास्पिटल संचालक के साथ अभियुक्तों द्वारा मिलकर तीमारदारों से लाखों रूपया जमा करा लिया गया तथा बाद में मरीज को वहाँ पर कोई डॉक्टर अटेन्ड नही करने पर मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी । गोपनीय जाँच, पूछताछ व अन्य श्रोंतो से प्राप्त जानकारी से यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण प्राइवेट अस्पतालों की दलाली करते है । अस्पताल संचालक महेश कुमार व उसके भाई उमेश व एम्बूलेंस चालक/स्वामी बीआरडी के संविदा ट्रालीमैन व संविदा वार्ड व्वाय व अन्य भी शामिल है । यह सभी आपसी दुष्प्रेरण करते हुये बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से मरीजों को गेट पर ही ट्रालीमैन व एम्बूलेंस चालकों की सहायता से अन्य किसी हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराते है और उसके बाद अस्पताल संचालक इन्हें आर्थिक लाभ देते है । 
थानाध्यक्ष चिलुआताल मय पुलिस टीम द्वारा  अभियुक्तगण उमेश कुमार पुत्र रामकेवल निवासी ग्राम परसवा पोस्ट मीरगंज थाना कोतवाली खलिलाबाद जनपद संतकबीरनगर, बिट्टू यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव निवासी कुरमौल उर्फ सोनपुर थाना पड़रौना जनपद कुशीनगर, मो0 असलम पुत्र मो0 इस्लाम निवासी फत्तेहपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, महेन्द्र पुत्र विजयनाथ निवासी मोगलहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर, सहनवाज पुत्र मो0 कासिम निवासी महरौली थाना बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल पता डिहवा फत्तेहपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर, उमेश भारती पुत्र स्व0 नन्दलाल प्रसाद निवासी मोगलहा हरिजन बस्ती थाना गुलरिहा गोरखपुर, दीनदयाल पुत्र स्व0 फागूलाल निवासी भकटोलिया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages