- जी.वी.एम.स्कूल गुरुकुलम पद्धति पर बच्चो को शिक्षा करता है प्रदान - सन्तोष सिंह
बस्ती। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जी.वी.एम.कान्वेंट स्कूल में विद्यारंभ संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय प्रबंधक सन्तोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह के द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संतोष सिंह द्वारा छोटे नवनिहालों का विद्यारंभ संस्कार गुरुकुलम रीति से शहद खिलाकर कराया गया। कार्यक्रम में कक्षा यू.के.जी की छात्रा तन्वी सिंह के द्वारा मां सरस्वती का रूप धारण कर अभिनय प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 8 की छात्रा निशिका,अनुकृति,
काजल,आराध्या,चाहत, वंशिका, प्रिया, अनुश्री,
आँचल, रीषिता, श्रेया द्वारा मां सरस्वती जी की वंदना का गायन किया गया एवं कक्षा 4 की छात्रा हनी,आकृति,अंशिका, अविष्का के द्वारा 'हमारा प्यारा स्कूल' कविता का पाठन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संतोष सिंह ने कहा कि जी.वी.एम.स्कूल गुरुकुलम पद्धति पर बच्चो को शिक्षा प्रदान करता है इसलिए हर वर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर बच्चो का विद्यारंभ संस्कार करता है और आगे भी इसी तरह कराएगा। बच्चे अपने स्कूल की शिक्षा के साथ साथ अपने संस्कार से भी जुड़े रहेंगे और अपना विद्या अर्जन भी करते रहेगे । इस अवसर पर राकेश, राजेश, सुधांशु, विजय गुप्ता, मिराज, प्रिंस ,गिरीश, मधुरम, आकाश, सैलेंद्र, सी.वी सिंह,अनन्या, निगहत, नमरा ,रुबीना, दिव्या, अनीता, रागिनी, हिना, मंजू, ममता, नीलम, शीतल, ऋचा, निधि, रीता, वंदना, मीनाक्षी , श्रुति, आकांक्षा, प्रियंका, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment