<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 21, 2024

गीडा सर्किल का हुआ सृजन अनुराग सिंह बनाए गए गीडा के पहले सीओ

- हरपुर बुदहट थाना अब एसपी नार्थ के क्षेत्र में किया गया शामिल गुलरिया थाने को गोरखनाथ सर्कल में किया गया सम्मिलित

- शहर से सटे होने पर शाहपुर और गुलरिहा में अक्सर होता था सीमा विवाद

- बेलघाट थाने को गोला सर्कल से हटाकर खजनी सर्कल में किया गया शामिल

- महिला थाना को कोतवाली सर्कल में किया गया सम्मिलित पहले गोरखनाथ सर्कल में शामिल था महिला थाना

- पांच सीओ के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया

गोरखपुर। जिले में एक और सीओ सर्किल का गठन किया गया इसके बाद सीओ सर्किल की संख्या बढ़कर हो गईं 12 नए सर्किल गीडा के पहले सीओ अनुराग सिंह बनाए गए हैं  जिसमें तीन थाने गीडा, सहजनवां और हरपुर बुदहट को शामिल किया गया।हरपुर बुदहट पहले खजनी सर्किल में था। इसके अलावा बेलघाट थाने को गोला सर्कल से हटाकर खजनी सर्कल में सम्मिलित किया गया है। गुलरिया थाना अब सीओ गोरखनाथ के इलाके में शामिल किया गया है पहले चौरीचौरा सर्किल में था जहां की दूरी अधिक होने से लोग परेशान थे। महिला थाना को कोतवाली सर्कल में किया गया शामिल पहले गोरखनाथ सर्कल में शामिल था।


जानकारी के मुताबिक, गीडा सर्किल में गीडा, सहजनवा और हरपुर बुदहट थाना होगा। अभी तक यह कैंपियरगंज सर्किल में था, अब अगर थाना पुलिस के अलावा लोगो को भी काम होता था तो लंबी दूरी तय करनी होती थी। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के लोगों  को उलटा खजनी सीओ के पास जाना होता था। इसके अलावा गुलरिहा थाना का क्षेत्र शहर से सटा हुआ है। घटना होने पर अक्सर शाहपुर थाना से सीमा विवाद हो जाता था। इसके साथ गुलरिहा थाने का सीओ सर्किल चौरीचौरा था।इस क्षेत्र के लोगों को कोई काम पड़ने पर वह लंबी दूरी तय कर चौरीचौरा सीओ कार्यालय जाना पड़ता था। आम जनता की इन दिक्कतों के जानने के बाद एसएसपी ने यह निर्णय लिया। इसमें गीडा काे नया सीओ सर्किल बनाया गया है। गीडा सीओ सर्किल में ही हरपुर बुदहट थाना रहेगा।

एसएसपी ने सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया

अनुराग सिंह को  बांसगांव के सीओ से गीडा का सीओ बनाया श्याम वीर सिंह को अपराध शाखा से बांसगांव का सीओ विजय आनंद शाही को कैंपियरगंज से यातायात, वीआईपी ,मेला, प्रोटोकॉल का सीओ  उदय प्रताप सिंह गैर जनपद से आए अपराध शाखा  के सीओ बने कमलेश सिंह वीआईपी, मेला,प्रोटोकॉल से कैंपियरगंज के सीओ बनाए गए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages