<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 28, 2024

खिलाड़ियों की पौधशाला तैयार कर रहे विकास

 - शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के हैंडबाल कोच विकास सोनकर ने अब तक दिए दर्जनों नेशनल व स्टेट खिलाड़ी

बस्ती। जिला क्रीड़ांगन यानी कि शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के हैंडबाल कोच विकास सोनकर ने खिलाड़ियों की एक अच्छी पौधशाला तैयार कर लिया है, जहां से निकले खिलाड़ियों ने अब तक नेशनल व स्टेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन किया है।

 
बनारस से बस्ती जिले में पहुंचे हैंडबाल कोच विकास ने अब तक तकरीबन डेढ़ सौ खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है। यही कारण है कि यहां के सब जूनियर, जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों ने जिला व मंडलीय टीम में अपना स्थान बनाकर प्रदेश व देश में जिले को पहचान दिया है। विकास के अनुसार इस अभियान में जहां क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा व प्रमोद जायसवाल ने अपना पूरा सहयोग दिया है, वहीं जिला हैंडबाल संघ के सचिव अजय श्रीवास्तव समेत सीनियर खिलाड़ियों ने भी समय-समय पर योगदान दिया है।
इन खिलाड़ियों ने जिले का किया है नाम रोशन
शहीद सत्यवान सिंह जिला क्रीड़ांगन से निकले सीनियर हैंडबाल खिलाड़ी रुधौली के हसीन खान, बेइली के गोपाल वर्मा व शहर के ब्लॉक रोड निवासी भारत कुमार ने ढाई माह पहले 9 नवंबर को जहां गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स हैंडबाल में यूपी टीम को कांस्य पदक दिलवाकर बस्ती जिले का मान बढ़ाया है, वहीं हसीन खान बहरीन में जल्द ही आयोजित होने वाले एशियन हैंडबाल चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। यही नहीं विकास की ओर से प्रशिक्षित नूरी रुख्शा, सृष्टि श्रीवास्तव, अमृता, प्रतिमा व आदिती समेत 13 सदस्यीय टीम ने तीन दिन पहले शुक्रवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर को हराकर अपना लोहा मनवाया है।   

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages