बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सर्किल सदर व सर्किल कलवारी के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया।
अपर पुलिस अधीक्ष ओम प्रकाश सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी कलवारी के मौजूदगी में सर्किल सदर व सर्किल कलवारी के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, उप निरीक्षकों, विवेचकों के साथ अर्दली रूम का आयोजन कर उनके द्वारा प्रचलित विवेचनाओं के गुण-दोषों के बारे मे जानकारी कर जल्द से जल्द उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मुकदमों को उनके गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष, त्वरित निस्तारण करने एवं वादी के हितों का ध्यान रखते हुए मुकदमे में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया |
इसी क्रम में मुकदमो के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी चौकी, उप निरीक्षकों, विवेचकों से उनकी राय भी ली गयी एवं शासन, प्रशासन के आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया ।
No comments:
Post a Comment