<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 13, 2024

अग्निवीरों की भर्ती हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ इच्छुक युवा करें आवेदन - कमलेश चन्द्र

बस्ती। भर्ती कार्यालय अमेठी द्वारा सेना में अग्निवीरों की भर्ती हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी। उक्त जानकरी अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने बताया कि 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक इच्छुक युवा वर्ग विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण लिंक www.joinindianarmy.nic.iv/BravoUserLogin.htm  पर कर सकते है। यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निःशुल्क एवं कम्पयूटराइज है।


इस संबंध में अमेठी से आये सहायक भर्ती अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, हाईस्कूूल/समकक्ष अंकपत्र, उच्चतम शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास एवं जाति, फोटोग्राफ की स्कैण्ड कापी, हस्ताक्षर की स्कैण्ड कापी, वर्तमान की ई-मेल आईडी आवश्यक है। युवा लिंक के माध्यम से वांछित श्रेणी में आवेदन करने से पहले अपने पात्रता मानदंडों की अच्छी तरह से समीक्षा कर लें। बैठक में सीआरओ संजीव ओझा, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार झा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, रेखा गुप्ता, गोविन्द कुमार, रतन कुमार, मुकेश कुमार, पूॅजा वर्मा उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages