<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, February 12, 2024

सपा सरकार बनी तो विश्वकर्मा समाज को पूरा सम्मान और सरकार में अवसर मिला - राम आसरे विश्वकर्मा

- सपा ने विश्वकर्मा समाज को पूरा सम्मान दिया - राम प्रसाद चौधरी

बस्ती । अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा सोमवार को  बड़े वन के निकट स्थित एक होटल के सभागार में विश्वकर्मा चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि आज के समय में जब विश्वकर्मा समाज के लोग पढ लिखकर डाक्टर, इंजीनियर, आई.ए.एस., पीसीएस. बनने के लिये प्रयासरत हैं तो भाजपा की सरकार उन्हें टूल किट देकर श्रमिक ही बनाये रखना चाहती है। इन चालाकियोें से विश्वकर्मा समाज के लोगों को सावधान रहना होगा। कहा कि समाजवादी पार्टी की जब-जब सरकार बनी तो विश्वकर्मा समाज को पूरा सम्मान और सरकार में अवसर मिला किन्तु भाजपा की सरकार ने तो विश्वकर्मा पूजा पर 17 सितम्बर की छुट्टी ही समाप्त कर दिया।


सम्मेलन में बड़ी तादाद में आये शर्मा, विश्वकर्मा समाज के लोगो का आभार जताते हुए पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि शर्मा विश्वकर्मा पहचान समाजवादी पार्टी ने बनायी। भाजपा शर्मा समाज की पहचान मिटा रही है। कहा कि भाजपा सरकार में लगातार महंगाई बढ़ी है। गरीबी बढ़ी है। बेरोजगारी बढ़ी है। नौजवान को नौकरी नहीं मिली। किसान की आय दुगुनी नहीं हुई। किसान बर्बाद हो गया। देश की पूंजी चन्द पूंजीपतियों के हाथ में सिमट गयी है।  देश गरीब किसान मजदूर नौजवान पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पूरी तरह बर्बाद हो गया। यही देश की पचासी प्रतिशत आबादी ही पीडीए है जिसमें गरीब दुखी अगडे भी शामिल हैं जिसको मजबूत करने की बात माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी करते हैं। जब तक पीडीए मजबूत नहीं होगा तब तक देश मजबूत नहीं हो सकता।
 कहा कि आज के आधुनिक युग में जब विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को शिक्षा नौकरी और रोजगार की जरूरत है तो भाजपा सरकार उन्हें टूल किट्स देकर उन्हें मजदूर बना रही है। श्री विश्वकर्मा ने सवाल किया हमारे समाज के लड़के कब आइएएस अफसर बनेंगे। बेहतर होता सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना में विश्वकर्मा समाज के नौजवानों के हाथ में कम्प्यूटर दे देती तो नौजवान सीधे रोजगार से जुड जाते।  कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा सरकार में इण्टर पास युवक युवतियों को 16 लाख मुफ्त लैपटॉप बिना किसी भेदभाव के वितरित किया था। श्री विश्वकर्मा ने कहा अगर बिहार सरकार पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना करा सकती है तो भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रही है।  श्री विश्वकर्मा ने कहा समाजवादी नीतियां ही पिछड़ों और दलितों को उनका अधिकार दिला सकती है और उन्हें सत्ता तक ले जा सकती है। सभी को समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा तब आपका भला होगा।
विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में विश्वकर्मा समाज के लोग सपा का साथ दें, पार्टी सदैव उनके सुख दुःख में खड़ी रहेगी। अवसर मिला तो विश्वकर्मा समाज को पूरी राजनीतिक भागीदारी दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। पूर्व मंत्री ने विश्वकर्मा समाज के लोगोें को सावधान किया कि वे किसी के बहकावे में न आयें आये चुनाव में एक जुट होकर भाजपा को करारी शिकस्त दें।
विश्वकर्मा चेतना सम्मेलन को मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, मो. स्वालेह, रन बहादुर यादव, अरविन्द यादव, आर.डी. गोस्वामी, मंशाराम विश्वकर्मा, रामशंकर निराला, श्याम जी विश्वकर्मा, हरे श्याम विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, सजनलाल विश्वकर्मा,  विजय शर्मा, कैलाश शर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा आदि ने सम्बोधित करते हुये जमीनी मुद्दे उठाये। अध्यक्षता करते हुये अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष बैजनाथ शर्मा ने कहा कि चेतना सम्मेलन में जो निर्णय लिये गये हैं उसका संदेश समूचे  विश्वकर्मा समाज तक पहुंचाया जायेगा। सपा की जीत के लिये विश्वकर्मा समाज के लोग पूरी ताकत झोंक देेंगे।
विश्वकर्मा चेतना सम्मेलन में मुख्य रूप से उदयराज विश्वकर्मा, परमात्मा शर्मा, ब्रम्हानन्द शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, बीरू विश्वकर्मा, विन्देश्वरी विश्वकर्मा, श्यामजी विश्वकर्मा, भीम शर्मा, रामफेर शर्मा, अमर शर्मा, श्रीप्रकाश शर्मा, रूपेश विश्वकर्मा, राम आसरे विश्वकर्मा, लालचंद विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, राकेश शर्मा, अम्बिका विश्वकर्मा, गीता विश्वकर्मा, शीला विश्वकर्मा, आरती  के साथ ही विश्वकर्मा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages