- डूडा को शासन से मिला डीपीआर बनाने का निर्देश
- नगर बाजार, कप्तानगंज, मुंडेरवा और बनकटी नगर पंचायतों में बनेंगी सड़कें व नाले-नालियां
बस्ती। जिले की चार नगर पंचायतों में सड़क, नाली व अन्य विकास कार्य कराए जाने के लिए शासन ने डूडा यानी कि जिला नगरीय विकास अभिकरण को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए शासन के अनु सचिव अरविंद कुमार गिरि ने राज्य नगरीय विकास अभिकरण यानी कि सूडा के निदेशक को पत्र भेज कर तत्काल डीपीआर तैयार करवाकर भेजने को कहा है।
मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास योजना के तहत नई परियोजनाओं को संचालित किया जाना है। जिसके लिए हर्रैया के विधायक अजय सिंह ने कप्तानगंज नगर पंचायत, नगर बाजार नगर पंचायत की अध्यक्ष नीलम सिंह राना, बनकटी नगर पंचायत की अध्यक्ष उर्मिला देवी व मुंडेरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील सिंह टिंकू ने प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करवाया था।
कप्तानगंज के लिए एक करोड़ 12 लाख, नगर बाजार के लिए एक करोड़ 5 लाख, बनकटी के लिए एक करोड़ व मुंडेरवा के लिए 99 लाख रुपए से विकास कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके लिए डूडा के अभियंताओं की तीन सदस्यीय टीम डीपीआर तैयार करने में लगी हुई है।
---
इन नगर पंचायतों में यहां होना है विकास कार्य
कप्तानगंज नगर पंचायत में आंबेडकरनगर वार्ड के गौरा में इंटरलॉकिंग व नाली के लिए 12 लाख 10 हजार रुपए, चंद्रशेखर आजाद नगर में पिच मार्ग से फुलवरिया पांडेय पिच मार्ग तक एक करोड़ रुपए से सीसी रोड व नाली निर्माण, नगर बाजार नगर पंचायत के आंबेडकर नगर में सीसी रोड व ढक्कन सहित नाला निर्माण के लिए 35 लाख, संत रविदास नगर में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 35 लाख व जेपी नगर में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 35 लाख रुपए की कार्ययोजना भेजी गई है।
वहीं बनकटी नगर पंचायत के आंबेडकरनगर बासापार में 50 लाख रुपए से सीसी रोड व नाली का निर्माण, चंद्रनगर मथौली में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 50 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। जबकि मुंडेरवा नगर पंचायत के शास्त्री नगर में लालगंज रोड से प्रेमबाबू इंग्लिश स्कूल तक इंटरलॉकिंग व सीसी रोड के लिए 49 लाख व इसी वार्ड में प्रेम बाबू सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज से काली मंदिर तक सीसी रोड व इंटरलाकिंग सड़क के लिए 50 लाख की कार्ययोजना भेजी गई है।
---
तैयार हो रही डीपीआर
डूडा की परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि सूडा से मिले निर्देशों के अनुसार अभियंताओं की टीम से डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट यानी कि डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। जिसे समय से जल्द ही भेज दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment