<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 27, 2024

गोपियों के प्रेम के आगे हार गया उद्धव का ज्ञान


गोला ( गोरखपुर ) I जब गोपियों को ज्ञात हुआ कि उद्धव भगवान श्रीकृष्ण का संदेश लेकर आए हैं, तब उन्होंने एकांत में मिलने पर उनसे श्याम सुंदर का समाचार पूछा। उद्धव ने कहा गोपियों भगवान श्रीकृष्ण सर्वव्यापी हैं। वे तुम्हारे हृदय और समस्त जड़-चेतन में व्याप्त हैं। उनसे तुम्हारा वियोग कभी हो ही नहीं सकता। उनमें भगवद बुद्धि करके तुम्हें सर्वत्र व्यापक श्रीकृष्ण का साक्षात्कार करना चाहिए।यह बातें  गोला क्षेत्र के कौवाडील गांव स्थित काली मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ एवं पाठ पारायण में मंगलवार की शाम अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक संत रमेश भाई शुक्ल ने कहीं। कहा कि प्रियतम का यह संदेश सुनकर गोपियों को प्रसन्नता हुई। उन्हें शुद्ध ज्ञान प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रेम विह्वल होकर कृष्ण के मनोहर रूप और ललित लीलाओं का स्मरण करते हुए अपनी वियोग-व्यथा प्रकट की तथा कृष्ण से ब्रज के उद्धार की प्रार्थना की। श्रीकृष्ण का संदेश सुनकर उनका विरह ताप शांत हो गया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को इंद्रियों का साक्षी परमात्मा जानकर उद्धव का भली-भांति पूजन और आदर-सत्कार किया। इस प्रकार श्रीकृष्ण के प्रति बृजवासियों के प्रेम की सराहना करते हुए तथा नंदादि, गोप तथा गोपियों से कृष्ण के लिए अनेक भेंट लेकर वे मथुरा लौट आए। इस दौरान व्यास पीठ का आयोजक दीनानाथ शर्मा व पत्नी सुमित्रा देवी ने आरती उतारीI कथा के अंत में सिद्ध पीठ मदारिया श्री श्री दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित कियाI  इस मौके पर  डॉ संजय कुमार, चंद्र किशोर शर्मा, सुखिलानंद, सीडीओ गोरख भट्ट कृष्ण उर्फ लड्डू संतोष बबलू शर्मा पंडित शैलेश शास्त्री ऋतिक डॉ अवनीश भट्ट  आदि  श्रद्धालु मौजूद रहेI

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages