<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 21, 2024

किसानों पर लाठी और गोलियां चलवाने वाली भाजपा की सरकार को किसान और नौजवान मिलकर मुंहतोड़ जबाब - राम प्रसाद चौधरी

साम्प्रदायिक धुर्वीकरण करने वालों को मतदाता अपने वोट की ताकत से करारा जबाब देंगे - महेन्द्रनाथ यादव 


बस्ती । बुधवार को समाजवादी पार्टी द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र के ओडवारा के निकट मकबूलगंज चौराहे पर पी.डी.ए. जन पंचायत का आयोजन किया गया। लोकसभा 61 से सपा प्रत्याशी एवं  पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि किसानों पर लाठी और गोलियां चलवाने वाली भाजपा की सरकार को किसान और नौजवान मिलकर मुंहतोड़ जबाब देंगे। कहा कि केन्द्र और उत्ती प्रदेश की  भाजपा सरकार नौजवानोें, किसानों, व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों को धोखा दे रही है।  यह जुमलों वाली सरकार है, मतदाता इससे सावधान रहे। कहा कि समाजवादी सोच से ही विकास का रास्ता निकलेगा। उन्होने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये पूरी ताकत से जुट जाय। जुल्म और अत्याचार का डटकर विरोध करें।
सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बस्ती के लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं। साम्प्रदायिक धु्रवीकरण करने वालों को मतदाता अपने वोट की ताकत से करारा जबाब देंगे। कहा कि भाजपा सभी वर्गों को लगातार धोखा दे रही है। मतदाता अब इस सच्चाई को समझ चुके है। कहा कि भाजपा षड़यंत्रपूर्वक लोकतंत्र का चीरहरण कर रही है। चण्डीगढ मेयर मामले में सर्वोच्च न्यायालय की पहल से सत्य की जीत हुई। हम सब एकजुट रहे तो भाजपा को आसानी से परास्त कर देंगे क्योंकि मतदाता अब भाजपा के झूठे जुमलोें से ऊब चुके है।  विधायक राजेन्द्र    चौधरी, कविन्द्र  चौधरी अतुल के साथ ही समीर चौधरी, चन्द्रिका यादव, जावेद पिण्डारी, राम शंकर निराला आदि ने सम्बोधित करते हुये उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे बहकावे में न आये और सपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत झोंक देें। सपा सरकार के कार्यों की याद दिलाते हुये वक्ताओं ने कहा कि भाजपा गरीबों, किसानों, नौजवानों का हक छीनकर पूंजीपतियों को मजबूत कर रही है, इनके षड़यंत्रोें से सावधान रहना होगा। अध्यक्षता करते हुये अमानत अली ‘भुट्टुर’ ने कहा कि पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक और दलित के साथ ही समाज के सभी वर्गो का हित सपा में ही सुरक्षित है।
पी.डी.ए. जन पंचायत  में मुख्य रूप से कैलाश चन्द्र, लालजीत चौधरी, उदयराज विश्वकर्मा, अरविन्द सोनकर, दिनेश तिवारी, प्रशान्त यादव, विपिन त्रिपाठी, वीरेन्द्र यादव, विनय यादव ‘भोला’ मो. हारिश, बब्बन चौधरी, पन्नालाल, अशोक यादव, संदीप निषाद, वृजेश चौधरी, बदरूद्दीन, अजय यादव, बलराम यादव, गौरीशंकर यादव, दिलीप कुमार, स्वामीनाथ यादव के साथ ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages