<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, February 17, 2024

स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बस्ती ने गोरखपुर को हराया


 - केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 18 फरवरी तक चलेगी प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता

- मंडल से गई है 13 सदस्यीय टीम, दिखाएगी प्रतिभा

बस्ती। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बस्ती की मंडलीय टीम ने गोरखपुर की टीम को ढेर कर दिया। जिससे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया। 

अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम यानी कि क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय बस्ती ने राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 18 फरवरी तक चल रहे स्टेट लेबल जूनियर बालिका वर्ग प्रतियोगिता में अपनी 13 सदस्यीय टीम को भेजा है। इसमें बस्ती व संतकबीरनगर जिले की बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। यह वह खिलाड़ी हैं, जो अपने जिले की टीम से निकलकर मंडल स्तरीय टीम में चयनित हुई हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी मंडलों से आई टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।यहां फाइनल जीत हासिल करने वाली टीम नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। 

अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम यानी कि क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय बस्ती ने राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 18 फरवरी तक चल रहे स्टेट लेबल जूनियर बालिका वर्ग प्रतियोगिता में अपनी 13 सदस्यीय टीम को भेजा है। इसमें बस्ती व संतकबीरनगर जिले की बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। यह वह खिलाड़ी हैं, जो अपने जिले की टीम से निकलकर मंडल स्तरीय टीम में चयनित हुई हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी मंडलों से आई टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।यहां फाइनल जीत हासिल करने वाली टीम नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। 
---
टीम में यह खिलाड़ी हैं शामिल

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा के अनुसार लखनऊ गई टीम का चयन उप क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद जायसवाल व हैंडबाल कोच विकास सोनकर के नेतृत्व में किया गया है। यह टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित की गई है। टीम को जिला हैंडबाल समिति के सचिव अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में लखनऊ भेजा गया है। टीम के लिए रुख्शा नूरी को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। इसमें सृष्टि श्रीवास्तव, अमृता, प्रतिमा, खुशी, अतरा, तनु,मान्या, अन्नू, नन्दनी, आदिती श्रीवास्तव, सृष्टि प्रजापति, कुशलावती यादव और शीतल यादव शामिल हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी समेत स्टेडियम के अन्य पदाधिकारियों ने इस जीत पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है।  यह खिलाड़ी हैं शामिल

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा के अनुसार लखनऊ गई टीम का चयन उप क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद जायसवाल व हैंडबाल कोच विकास सोनकर के नेतृत्व में किया गया है। यह टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित की गई है। टीम को जिला हैंडबाल समिति के सचिव अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में लखनऊ भेजा गया है। टीम के लिए रुख्शा नूरी को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। इसमें सृष्टि श्रीवास्तव, अमृता, प्रतिमा, खुशी, अतरा, तनु,मान्या, अन्नू, नन्दनी, आदिती श्रीवास्तव, सृष्टि प्रजापति, कुशलावती यादव और शीतल यादव शामिल हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी समेत स्टेडियम के अन्य पदाधिकारियों ने इस जीत पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages