बस्ती। भारतीय कुर्मी महासभा पदाधिकारियों ने बुधवार को जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा। डीएम केे प्रशासनिक अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मांग किया गया है कि बस्ती- गोरखपुर मार्ग पर जिगिना तिराहे के निकट महान समाज सुधारक छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगवाई जाय। इसके साथ ही कुंआनो नदी के अमहट घाट पुल के पास स्थापित भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के निकट साफ-सफाई कराकर परिसर का सौन्दर्यीकरण कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय कुर्मी महासभा के मण्डल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौधरी, डा. आर.के. सिंह पटेल, डा. एच.पी. चौधरी, बद्री प्रसाद चौधरी, के.सी. चौधरी, अभिषेक चौधरी, विद्यासागर चौधरी, प्रमोद चौधरी, कृपाशंकर चौधरी, रमेश चन्द्र, कल्याण चौधरी, शिवकुमार चौधरी, प्रदीप पटेल राना के साथ ही अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment