<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 25, 2024

चढ़ने लगा चुनावी खुमार, गाड़ियां होने लगीं तैयार

लोकसभा चुनाव की तैयारी में ताबड़तोड़ वाहन स्वामियों को जारी हो रही नोटिस 

- चार सौ बसों, मिनी बसों व मैजिक जैसे यात्री वाहनों का हो रहा इंतजाम

बस्ती। लोकसभा चुनाव को देखते हुए परिवहन विभाग में तैयारियां शुरू हो गई हैं। एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने जिले के चार सौ से अधिक वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। इसमें हीलाहवाली करने वाले वाहनों व उनके स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी जारी की जा रही है। 




लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही डीएम अंद्रा वामसी ने परिवहन विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है। डीएम के तेवर को देखते हुए परिवहन विभाग ने ताबड़तोड़ जिले के चार सौ वाहन स्वामियों को नोटिस भेज कर अपने वाहनों को तैयार रखने का निर्देश जारी कर दिया है। इसमें सबसे अधिक ऐसे वाहन स्वामी हैं, जिन्होंने अभी तक फिटनेस नहीं करवाया है। इन्हें 29 फरवरी तक की मोहलत देते हुए कहा गया है कि वह अपने वाहनों का फिटनेस जरूर करवा लें, नहीं तो उनका पंजीयन निलंबित कर निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही वैधानिक व विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। 

कबाड़ वाहनों को दी जा रही रियायत

आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन ने बताया कि ऐसे वाहनों को रियायत दी जा रही है, जो संचालन योग्य नहीं हैं। इसके लिए वाहन स्वामी अपनी गाड़ी की चेसिस का टुकड़ा इस कार्यालय में लाकर पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई करवा सकते हैं। यदि वह निर्धारित समय तक पंजीयन निरस्त नहीं करवाते हैं तो यह माना जाएगा कि उनका वाहन मार्ग पर संचालित है और वह जानबूझ कर बहानेबाजी कर रहे हैं। उनके खिलाफ विभागीय व वैधानिक कार्रवाई दोनों की जाएगी। 

आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाएगा वाहन

एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक चार सौ वाहन स्वामियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक वाहनों का भी इंतजाम समय से कर दिया जाएगा ताकि चुनाव जैसा महत्वपूर्ण कार्य बिना अवरोध सकुशल संपन्न कराया जा सके। बताया कि मिनी बस, बस, मैजिक व अन्य यात्री वाहनों को चुनाव कार्य में लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages