बस्ती। परसुरामपुर थाना क्षेत्र की मोहम्मदपुर निवासिनी मनीषा पुत्री रामलौट ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने बेटे से मिलने का गुहार लगाया है।
पत्र में मनीषा ने कहा है कि उसका विवाह रमेश पुत्र आज्ञाराम निवासी ग्राम मरवटिया थाना परसुरामपुर से हुआ है। उसके दो बच्चे प्रियांशी 10 वर्ष और ऋषभ 6 वर्ष है। ससुराल में उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था जिससे दुःखी होकर वह मायके आ गयी। उसके तहरीर पर परसुरामपुर पुलिस ने भादवि की धारा 498 ए, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैै। उसके सास, ससुर ने उसके बेटे और सारा जेवर छीन लिया है और वह अपने बेटे को देख भी नहीं पा रही है। बेटी प्रियांशी उसके पास है। वह अपने बेटे ऋषभ से मिलना चाहती है किन्तु उसके ससुर और पति डाट फटकार कर भगा देते हैं और जान से मार डालने की धमकी देते हैं। वह मातृत्व सुख से वंचित हो रही है। उसने मांग किया है कि उसे अपने बेटे से मिलने दिया जाय।
No comments:
Post a Comment