बस्ती। नशा कर रहे सभी मनुष्य को एक बार पुनः विचार करना होगा की नशा हर उम्र में कितना घातक है उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महरीखावा मोहल्ले में स्थापित आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर के संस्थापक राजकुमार को नशा मुक्ति का शपथ दिलाते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रामानंद नन्हे ने व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे इस महानतम अभियान का कंठ मुक्त से प्रशंसा करता हूं और सभी को आगे आकर इस जटिल समस्या का समाधान खोजना होगा सिर्फ इच्छा शक्ति से ही स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
नशा मुक्त भारत अभियान के सयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भाजपा नेता मनोज सिंह ने कहा की धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता यह कारवा युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा समय रहते उम्र दराज लोगों ने यदि अपने आने वाली पीढियों को नशा सेवन से मुक्ति के बारे में प्रशिक्षण नहीं देंगे तो अगली पीढ़ी का विनाश निश्चित है ।
कार्यक्रम मे राजकुमार जी को अंग वस्त्र फूल माला एवं मिठाई खिला करके उन्हें शपथ दिलाई गई । अध्यक्षता पंकज सिंह एवं संचालन सुनील मिश्रा ने किया कार्यक्रम में सत्येंद्र , राजू , भोलू , मिंटू , सहित दर्जनों लोग थे।
No comments:
Post a Comment