रूधौली (बस्ती)। विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत पकरी सोयम निवासी राजकुमार पाण्डेय ने संयुक्त विकास आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती को 17 दिसंबर 2022 को शिकायती पत्र देकर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स चौधरी कंस्ट्रक्शन, हर्ष कंस्ट्रक्शन, पटेल सप्लायर, की शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि इन तीनों फार्मो द्वारा कई ग्राम पंचायत में अधोमानक इंटरलॉकिंग ईंट सप्लाई की गई है। जिससे लगे हुए ईट के टूटने की शिकायत भी मिली थी। इस मामले को लेकर आईजीआरएस के माध्यम से खंड विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी बस्ती सहित मंडला आयुक्त बस्ती से शिकायत की थी।
शिकायत के बाद संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकान्त शुक्ल ने पूर्व में एक बार ग्राम पंचायत हनुमानगंज और भुसडी में इंटरलॉकिंग नमूना संग्रह किया जा चुका है इसी कड़ी में आज पुनः रूधौली विकासखंड के जोधीजोत ग्राम पंचायत के नोनहा व हरैया मिश्र के राजस्व गांव खमहरिया में टीएसी टीम के साथ सैंपलिंग किया गया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी,ग्राम विकास अधिकारी विमल मिश्रा, सचिव रिंगभान चौधरी,तकनीकी सहायकगण, पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment