अलीगढ़। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया है की धनीपुर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में कास्तकारों की भूमि आपसी सहमति के आधार पर क्रय की जा रही है। कास्तकारों की सुविधा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्रय प्रक्रिया को सुगम तरीके से संपादित किए जाने के लिए स्थान एवं तिथि वार रोस्टर तय किया गया है।
उन्होंने बताया है कि 17 फरवरी को निजामतपुर बोरना, 19 फरवरी को अलहदादपुर, 21 फरवरी को पनेठी, 23 फरवरी को इकरी, 26 फरवरी को पिखलौनी एवं 28 फरवरी को खानगढ़ी में अपरान्ह 3ः00 बजे से शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि इस संबंध में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment