गोला (गोरखपुर)।भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा 26 फरवरी से 2 मार्च 2024 की अवधि में आयोजित दुसरी इंडो बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय एडवेंचर संस्थान कुर्सियांग दार्जिलिंग वेस्ट बंगाल में आयोजित होना है जिसमें नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज गोरखपुर के छात्र एवं प्रशिक्षक राजू मौर्य सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट सूरज चंद गौतम को स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है। राज्य मुख्यालय भारत स्काउट गाइड गोल मार्केट महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार( सेनि आईएएस) ने गोरखपुर से लगातार दुसरी इंडो बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप में स्टाफ के लिए नियुक्त प्रशिक्षक सहायक लीटर ट्रेनर श्री गौतम एवं जिला प्रशिक्षक स्काउट श्री मौर्य को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया कहा कि गोरखपुर के सहायक लीडर ट्रेनर श्री गौतम व जिला प्रशिक्षक स्काउट श्री मौर्य ने लगातार अपनी पहचान और अपनी योग्यता के दम पर इंटरनेशनल कैंप दुसरी इंडो बांग्लादेश कैंप के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली ने स्टाफ के रूप में नियुक्त किए गए हैं जो प्रदेश के लिए हर्ष एवं गौरव की बात है सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर आजमगढ़ मंडल नौशाद अली सिद्दीकी ने सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट श्री गौतम एवं जिला प्रशिक्षक स्काउट श्री मौर्य को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया और कहा कि गोरखपुर मंडल के लिए हर्ष और गौरव की बात है। नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज गोरखपुर के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार पांडेय ने बीपीएड के छात्र श्री मौर्य को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया और कहा कि श्री मौर्य ने अभी हाल में 2 से 8 फरवरी 2024 में अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर कैंप में स्टाफ के रूप में सेवा दे चुके है। पुन: 26 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक दुसरी इंडो बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा पुन: चयनित किया गया है जो की महाविद्यालय परिवार और क्षेत्र के लोगों के लिए हर्ष और खुशी का विषय है। नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज गोरखपुर प्रबंधक एवं एवं पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी ने छात्र राजू मौर्य को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किया और कहा कि ऐसी कॉलेज की छात्र राजू मौर्य नाम रोशन करते रहे अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर के प्रशिक्षण में एवं कैंप में बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं है।
इस अवसर पर गोला तहसील के उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, डॉ रामेश्वर पांडेय, डॉ प्रभात कुमार, डॉ प्रवीण दुबे, डॉ अखंड प्रताप कौशिक, डॉ अमित कुमार दुबे, डॉ विश्वजीत राय एवं जिला संस्था संस्था गोरखपुर के सम्मानित सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किया।
No comments:
Post a Comment