<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 18, 2024

नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह राना ने रखा कान्हा गौशाला की नींव



बस्ती। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज जे पी नगर वार्ड के बारीजोत में कान्हा गोशाला की आधार शिला रखी। बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती राना ने विधिवत पूजन अर्चन कर गोशाला की नीव रखने के बाद कहा कि यह बेसहारा पशुओं के लिए वरदान साबित होगा।  उन्होंने 500 पशुओं की क्षमता वाले इस गोशाला के निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर और समृद्ध नगर बनाना हमारा लक्ष्य है । श्रीमती राना ने नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी से सहयोग की अपील किया। विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अधिकारी सुश्री कीर्ति सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है। कार्यक्रम मे भाजपा नेता प्रेम प्रकाश चौधरी, मकरंद पाण्डेय,सभासद संदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, तुलसीराम, दिनेश चौरसिया,राजेश कुमार पांडेय, राज कुमार चौधरी,अखिलेश यादव, संजय सोनकर, राम सजन यादव,देवेश धर द्विवेदी, रजनीश गुप्ता, राकेश पाण्डेय, देवेन्द्र उपाध्याय, राम चन्द्र सोनकर, परशुराम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages