बस्ती। हर माह की भांति इस माह में भगवान चित्रगुप्त मंदिर धर्मशाला रोड़ में महाआरती चित्रगुप्त कमेटी के युवाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य यजमान सूर्यांश श्रीवास्तव और श्रेया श्रीवास्तव ने चित्रगुप्त भगवान की महाआरती, पूजन अर्चन पूरे विधि विधान से किया। युवाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मो के लेखा जोखा रखने वाले भगवान की महाआरती करने मात्र से बहुत खुशी मिलती है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चित्रगुप्त के संस्थापक/अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन वर्मा , महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, नंदनी श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, डाली श्रीवास्तव, काव्यांश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, विनायक श्रीवास्तव, सुख सागर मंजुल, अक्षत श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, साक्षी, वैभव, राजेश मिश्रा, किरन खरे, कंचन पाण्डेय, अयोध्या प्रसाद आदि भक्तगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment