<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 28, 2024

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते ग्राम रोजगार सेवक को किया गिरफ्तार

 महादेवा (बस्ती)। विकासखंड बनकटी मुख्यालय गेट के सामने स्थित कमलेश चाय की दुकान पर बुधवार की दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत आम कोइल के ग्राम रोजगार सेवक अब्दुल रहीम उर्फ जुम्मन पुत्र बेचन अली निवासी सूरापार थाना लालगंज बस्ती को ग्राम प्रतिनिधि आम कोइल से कच्चे कार्य की स्वीकृत हेतु पचास हजार रुपए घूस के नाम पर लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।   


        

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत ग्राम पंचायत आम कोइल में बिगत दो वर्षों से विकास कार्य बाधित है। गांव में विभिन्न योजनाएं संचालित करने के लिए ग्राम रोजगार सेवक द्वारा प्रधान प्रतिनिधि रतन लाल यादव से बार-बार रुपए की मांग की जा रही थी। जिसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि द्वारा भ्रष्टाचार निवारण टीम को दी गई पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार टीम के सदस्यों ने सादे कपड़ों में बुधवार की सुबह से मोर्चा संभाल कर इधर-उधर टहलने लगे। योजना के अनुसार प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्राम सेवक अब्दुल रहीम को जैसे ही रंग लगे रूपयों का बंडल दिया गया वैसे ही पहले से मौजूद टीम के सदस्यों द्वारा दबोच लिया गया। मौके पर मौजूद कुछ लोग द्वारा दिनदहाड़े व्यक्ति को अनजान लोगों द्वारा ले जाते हुए देखकर रोकने का प्रयास किया तो टीम के सदस्यों द्वारा अपना पहचान पत्र दिखाते हुए पीछे हटने को कहा गया । एंटी करप्शन टीम द्वारा रोजगार सेवक को बोलेरो में बैठाकर बस्ती के तरफ ले गए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages