गोला। गोपालपुर में बिती रात दुर्घटना में हुए युवक की मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही बताते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शव रखकर मार्ग को जाम कर दिया है। मौके पर पहुंचे आला अफसरों ने लोगों को समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना के बाद भी कोई पुलिस कर्मी मौके पर जांचपड़ताल करने नहीं आया। करीब दो घंटे की जाम के बाद जाम खुलवाने तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ,नायब तहसीलदार रमाकांत चौहान, जयप्रकाश ने परिजनों से मांग पत्र मांगा। जिसमें उन्होंने पचीस लाख रुपये का मुआवजा, कैमरों की जांच कर वाहन चालक को गिरफ्तार करने तथा सड़क पर स्थित कैमरों को ठीक कराने की मांग किया। जिसपर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मांगों के सापेक्ष सकारात्मक अश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment