बस्ती। भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने बुधवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया कि आगामी 24 फरवरी को संत रविदास जयंती के कार्यक्रमों को देखते हुये जनपद के सभी रविदास मंदिरों पर विशेष साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद के अनेक रविदास मंदिर घोर उपेक्षा के शिकार हैं और पर्याप्त साफ सफाई तक की व्यवस्था नहीं है। मोर्चा के चन्द्रिका प्रसाद ने कहा कि 24 फरवरी को संत रविदास जयंती पर अनेक स्थानांे पर मेले लगते है और कार्यक्रम होते हैं। इसे देखते हुये जनपद के सभी रविदास मंदिरों पर विशेष साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था आवश्यक है।
जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से हृदय गौतम, रामलौट दास, ठाकुर प्रेम कुमार नन्दबंशी, बुद्ध प्रिय पासवान, चन्द्रप्रकाश, राम सुमेर यादव, चन्द्रभान एडवोकेट, भैयालाल के साथ ही मोर्चा के अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment