- पिछला बजट सत्र 2022-23 समाप्त होने पर लैप्स हुए धन को शासन ने किया वापस
- अधूरी सड़कों को पूरी कराएगा पीडब्ल्यूडी का प्रांतीय खंड
बस्ती। जिले में तीन सड़कों पर पूर्व में आवंटित धन न खर्च हो पाने के कारण पिछले बजट सत्र में शासन को वापस हो गया था। जिसे शासन ने लौटा दिया है और अब बहुत जल्द ही इन सड़कों का निर्माण पूरा हो जाएगा। इससे इन सड़कों की रही-सही कमी भी पूरी हो जाएगी और इन मार्गों से गुजरने वाले राहगीरों का सफर आसान हो जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2022-23 से पूर्व जिले की दुबौला-पचपेड़वा से कलिगढ़ा होते हुए पतिला मार्ग का निर्माण 1.98 करोड़ व श्रृंगीनारी-मेढ़ाए-रजवापुर विक्रमपुर धुसैनिया बाबा संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य 21.99 करोड़ रुपए की लागत से शुरू किया गया था। इसी समय दुबौलिया पचपेड़वा बुधईपुर से तकियवा मसजिदिया चरपुरवा मार्ग का निर्माण 2.94 करोड़ रुपए से चालू किया गया था।
इसी बीच 2022-23 का बजट सत्र समाप्त हो गया लेकिन दुबौला-पचपेड़वा व पतिला मार्ग पर आवंटित 1.98 करोड़ के सापेक्ष 25 लाख, श्रृंगीनारी मेढ़ाए धुसैनिया मार्ग पर आवंटित 21.99 करोड़ के सापेक्ष 30 लाख व दुबौला पचपेड़वा से मसजिदिया मार्ग पर आवंटित 2.94 करोड़ के सापेक्ष 29.42 लाख रुपए नहीं खर्च हो सके थे। लिहाजा यह अवशेष धन लैप्स होकर शासन को वापस यानी कि सरेंडर हो गया था। जिसे अब शासन ने दोबारा लौटा दिया है ताकि सड़कों के अधूरे कार्य को पूरा किया जा सके।
पूरा किया जाएगा सड़कों का निर्माण
लैप्स धन वापस होने से जल्द ही अधूरी सड़कों का निर्माण पूरा करवा दिया जाएगा ताकि धन का सदुपयोग हो सके और राहगीरों की समस्या को भी दूर किया जा सके। इसके लिए प्रांतीय खंड को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। - राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी सर्किल बस्ती।
No comments:
Post a Comment