गोरखपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में आज केन्द्र और राज्य के कर्मचारियों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चौधरी को उनके आवास पर जाकर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की गुहार लगाई, इसके उपरान्त राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के संयोजक विनोद राय और सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव मदन मुरारी शुक्ल ने बताया की पुरानी पेंशन का मुद्दा देश के 02 करोड़ कर्मचारी/शिक्षक, लगभग 02 करोड़ पेंशनर और उनके 16 करोड़ के परिवार के रोटी से जुड़ा है, हमे उम्मीद है कि सरकार देश के 20 करोड़ कर्मचारीयो/शिक्षको और उनके परिजनों के सम्मान की रोटी का ख्याल रखेगी।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, पीआरकेएस के दीपक चौधरी, देवेश सिंह, श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment