<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 22, 2024

मण्डलायुक्त ने पंचायतीराज, जलजीवन मिशन, पर्यटन, पशुओं का टीकाकरण के कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने का दिया निर्देश

बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने पंचायतीराज, जलजीवन मिशन, पर्यटन, पशुओं का टीकाकरण के कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य ना करने वाली आशाओं के विरूद्ध सीएमओ कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत पशुपालको को सुपुर्दगी में दिये गये जानवर का सत्यापन करायें। उन्होने निर्देश दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदेय स्थल के लिए निर्धारित स्कूलो एवं पंचायत भवनों का सेक्टर मजिस्टेªट से सत्यापन कराते हुए इन्हें दुरूस्त करायें।

समीक्षा में उन्होने पाया कि मनरेगा में ए श्रेणी पाये जाने के बावजूद अभिलेखीकरण कार्य ठीक नही है। उन्होने पीडब्ल्यूडी तथा आरईडी को निर्देशित किया कि 15 मार्च तक सड़को का निर्माण कार्य लेपन स्तर तक पूर्ण करायें। उन्होने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना का सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया है।
पंचायती राज विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने कार्य पूर्ण ना होने तथा धनराशि व्यय ना होने की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि ब्लाकवार ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की प्रशिक्षण कराकर गतिरोध को दूर करायें।
समीक्षा में उन्होने पाया कि एंबुलेन्स 102 एवं 108, सामाजिक वनीकरण, अलंकार योजना, पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि योजनाओं में मण्डल के तीनों जनपद को ए श्रेणी प्राप्त हुयी है। उन्होने निर्देश दिया कि 5 मार्च तक लाभार्थीपरक योजना का लक्ष्य पूरा करें, क्योकि इसके बाद कभी भी चुनाव की आचार संहिता लग सकती है।
        बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकांत शुक्ला ने किया। इसमें जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी, सिद्धार्थनगर के पवन अग्रवाल, सीडीओ जयेंद्र कुमार, संत कुमार, एडीएम जय प्रकाश, संयुक्त निदेशक   कृषि अविनाश चंद्र तिवारी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, वन संरक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला, प्रभारी अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. ए.के. वर्मा, पशुपालन के डा. मेमपाल सिंह, पीडी राजेश कुमार झा, मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी संजय कुमार श्रीवास्तव, विद्युत के एस.के. सरोज, तीनों जिलो के अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रामदास, एस.के. पासवान, रमेश सिंह तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages