<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 1, 2024

सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई कर्नल ए० के० दीक्षित को विदाई

गोरखपुर। 45वीं यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए० के० दीक्षित कल 31 जनवरी 2024 को अपनी 37 वर्षो की शानदार सेवा के उपरान्त सेवानिवृत हुए।


कर्नल दीक्षित दिसंबर 1987 में एनडीए में चयनित हुए 04 वर्ष की ट्रेनिग के उपरांत 14 दिसंबर 1991 को कमीशन आफिसर नियुक्त हुए और भारतीय सेना में 62 इंजीनियरिंग कोर की कमान संभाले। कर्नल दीक्षित मेरठ में प्लाटून कमांडर, नगरोटा में एर्जुटेंट कमांडर भोपाल में कम्पनी कमांडर की कमांड करने के बाद 02 वर्ष श्रीनगर में कमांड किए, इसके बाद डीजी एनसीसी और स्टेशन हेड क्वार्टर दिल्ली में सेवा के बाद  29 मई 2022 को 45 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर में कमांडिंग ऑफिसर का पदभार ग्रहण किया,गोरखपुर मे 18 महीने के कार्यकाल के बाद कल सेवानिवृत हुए।

कर्नल दीक्षित के सम्मान में कल एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने एक पार्टी का आयोजन किया, तथा शाम को अपने कमांडिंग ऑफिसर के सम्मान में 45 बटालियन के द्वारा शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में पार्टी दी गई  जिसमे बटालियन के प्रधान सहायक शिवेन्द्र त्रिपाठी और सूबेदार मेजर के० बी० खमचा ने बटालियन के समस्त स्टाफ के तरफ से एक मोमेंटो और गिफ्ट पैक भेट कर उन्हें सम्मानित किया, इस अवसर पर एनसीसी के मीडिया प्रभारी मदन मुरारी शुक्ल सहित 45 यूपी बटालियन एनसीसी के सभी स्टॉफ मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages