- अपने अधिकारों को लेकर संविदा कर्मी दस दिनों में भेजेंगे 10 हजार डाक पत्र
बस्ती। वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष भारत सरकार द्वारा तीन प्रतिशत अतिरिक्त बजट राज्यों को वेतन विसंगति दूर करने हेतु दिया जा रहा है जिसके उपयोग से हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वेतन नीति का निर्धारण कर संविदा कर्मियों की वेतन विसंगति दूर कर दी गई परंतु उत्तर प्रदेश में अभी तक 8 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद उस बजट का उपयोग कर संविदा कर्मिकों को कोई लाभ नही दिया गया है। जिससे ब्यथित होकर संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व ने 4 फरवरी को ऑनलाइन बैठक कर यह निर्णय लिया कि अपने अधिकारों को लेकर आगामी दस दिनों में 12 फरवरी से 22 फरवरी तक पूरे प्रदेश से दस हजार पत्र डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजना है तथा उसे ट्विटर पर हैज टैग भी करना है और उसके बाद आगामी 25 फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
No comments:
Post a Comment