- राज्यपाल ने जारी की है अधिसूचना, आरटीओ की फार्मूलेटेड सूची पर मिली स्वीकृति
- एआरएम करेंगे अनुबंधित बसों का इंतजाम, मिलेगा राहगीरों को आराम
बस्ती। मंडल के तीनों जिलों में 57 नए रूटों पर बसों की सुविधा देने के लिए प्रदेश के राज्यपाल ने अधिसूचना जारी कर दिया है। साथ ही इन रूटों पर बसों का इंतजाम करने के लिए बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने तैयारी शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे बसों की व्यवस्था बनेगी, वैसे-वैसे इन रूटों की प्रकृति के अनुसार छोटी व बड़ी बसों से राहगीरों को सुविधा मिलने लगेगी।
मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों का संचालन अनिवार्य रूप से करवाने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने सभी डिपो के अधिकारियों से सभी उन नए मार्गों की सूची तलब किया था, जहां बसों का संचालन नहीं हो पा रहा था। परिवहन विभाग यानी कि आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन ने सभी एआरटीओ से कुल 57 फार्मूलेटेड मार्गों की सूची तैयार करवाई और मुख्यालय के जरिए शासन को उपलब्ध करवा दिया था। नतीजतन विभाग ने इस सूची को अंतिम रूप देकर शासन को भेज दिया था। जिस पर राज्यपाल ने मोटर यान अधिनियम 1988 की उपधारा 68 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बसों का संचालन कराने पर सहमति जता दिया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही उन गांवों में भी रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी, जहां अभी तक कोई भी रोडवेज बस नहीं संचालित हो रही है।
सड़कों की तीव्रता से निर्माण पर लिया गया निर्णय
सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत नवीन मार्गों का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। नए मार्ग फार्मूलेटेड यानी कि सूचीबद्ध हो रहे हैं। शासन समेत परिवहन निगम के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों का मानना है कि इन नए मार्गों पर बस सेवा संचालित होने से जहां आम जन को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, वहीं निगम के राजस्व आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके लिए निगम मुख्यालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में बने अधिक से अधिक नए मार्गों पर बसों का संचालन बढ़ाने व मार्गवार समय सारिणी निर्धारित करने का निर्देश जारी किया है।
इन मार्गों पर मिलेगी रोडवेज बसों की सुविधा
बस्ती डिपो के रूट प्रभारी रामानंद के अनुसार बस्ती जिले के 40 किमी लंबे रूट कुदरहा-मुंडेरवा-बस्ती, संसारीपुर-बभनान-बस्ती 43 किमी, विशेषरगंज-कप्तानगंज-बस्ती 39 किमी, पड़िया-हनुमानगंज-बस्ती 31 किमी, चमनगंज-शुरूआर-बस्ती 39 किमी, हनुमानगंज-पैड़ी 32 किमी, सोनहा-शिवाघाट-बस्ती 41 किमी, भानपुर-पिरैला-बस्ती 52 किमी, कप्तानगंज-जिलेबीगंज-बस्ती 44 किमी, कप्तानगंज-दुबौला-बस्ती 32 किमी, टिनिच-वाल्टरगंज-गौर ब्लॉक-बस्ती 32 किमी, अशोकपुर-बस्ती 65 किमी, सगरा-डुमरियागंज-संतकबीरनगर-बस्ती 91 किमी, रुधौली-भानपुर-बस्ती 50 किमी, रुधौली-बेलगड़ी-बस्ती 42, हसनगंज-बस्ती 46 किमी, धुरापाली-मेहदावल-संतकबीरनगर-बस्ती 81 किमी, बूढ़ी बेलहा-संतकबीरनगर-बस्ती 64 किमी, पचपोखरी-संतकबीरनगर-बस्ती 47, लाला बनकटवा-संतकबीरनगर-बस्ती 42 किमी, कलनाखोर-मेहदावल-बस्ती 79 किमी, सुजहर-संतकबीरनगर-बस्ती 71 किमी, मैनसिर-मोलनापुर-बस्ती 53 किमी, नाथनगर-पिड़िया बाजार-बस्ती 69 किमी व बघौली-लोहरौली-बस्ती रूट का निर्धारण किया गया है।
वहीं नगरा-धर्मसिंहवा-बस्ती 79 किमी, धनघटा-धुसवा-बस्ती 73 किमी, हैसर-मुखलिसपुर-बस्ती 65 किमी, अलीदापुर-रमवापुर-सिद्धार्थनगर 52 किमी, बैदौली महमूदवा ग्रांट चेतिया-सोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर 36 किमी, डुमरियागंज टाउन फिडर सिद्धार्थनगर 55 किमी, बेलौहा डिडई से सिद्धार्थनगर मार्ग 56 किमी, पड़री छितही से बखिरा रुधौली सिद्धार्थनगर 62 किमी, चोरईताल सप्तीनानकार सिद्धार्थनगर 54 किमी, सेमरहना डिडई पथरा सिद्धार्थनगर 53 किमी, कठमोरवा तितौली सिद्धार्थनगर 47 किमी, सेमरा बेलौहा सिद्धार्थनगर 45 किमी, चाफा भडरिया बढ़नी सिद्धार्थनगर 62 किमी, लक्ष्मीगंज एलडी रोड से डडिया सिद्धार्थनगर मार्ग 31 किमी, सेहरी डुमरियागंज बांसी सिद्धार्थनगर मार्ग 60 किमी, पचपेड़वा बिशुनपुर धानी बांसी सिद्धार्थनगर मार्ग 69 किमी चंद्रदीप घाट डुमरियागंज सिद्धार्थनगर मार्ग 72 किमी, धानी बांसी सिद्धार्थनगर मार्ग 63 किमी, ढेबरुआ महादेवा घुरहू डुमरियागंज सिद्धार्थनगर 70 किमी, सिंगारजोत नौडीह बिस्कोहर सिद्धार्थनगर 80 किमी, बहादुरपुर देवभरिया भिटिया सिद्धार्थनगर 63 किमी, भनवापुर बदवलिया सिद्धार्थनगर 88 किमी, पचपेड़वा ढेबरुआ सिद्धार्थनगर 47 किमी, होरिलापुर बेलवा इटवा सिद्धार्थनगर 79 किमी, झकहिया कठेला मधवापुर सिद्धार्थनगर मार्ग 77 किमी, सिंगारजोज साहपुर सिद्धार्थनगर 68 किमी, सोहना बदवलिया सिद्धार्थनगर 82 किमी, कोहरौड़ा त्रिलोकपुर सोहना सिद्धार्थनगर 70 किमी व बिस्कोहर सेमरी सिद्धार्थनगर 39 किमी के रूट पर भी बसें संचालित होंगी।
निर्धारित रूटों पर किया जा रहा बसों का इंतजाम
रोडवेज बसों की सुविधा से वंचित व नए फार्मूलेटेड रूटों पर बसों का इंतजाम किया जा रहा है। कुछ रूटों पर बसों का संचालन शुरू करवा दिया गया है। बाकी पर भी बसें संचालित की जाएंगी। जहां संकरे रूट हैं, वहां छोटी व जहां चौड़े मार्ग हैं, वहां बड़ी बसों का अनुबंध करवाकर संचालन करने की योजना बनाई गई है।
- आयुष भटनागर, एआरएम, बस्ती डिपो।
No comments:
Post a Comment