- एपीएन पीजी कॉलेज में दस दिवसीय बस्ती प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट
बस्ती। शहर के एपीएन पीजी कॉलेज में दस दिवसीय बस्ती प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल मैच में गंगापुर की टीम ने कृष्णा एलेवन की टीम को चार विकेट से शिकस्त देकर जीत का परचम लहरा दिया। पुरस्कार में टीम ने 51 हजार रुपए पर कब्जा जमा लिया, वहीं उप विजेता टीम को 25 हजार रुपए ईनाम मिले।
अंतिम दिन फाइनल मैच में गंगापुर व कृष्णा एलेवन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। गंगापुर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले मैदान में उतरी कृष्णा एलेवन की टीम निर्धारित दस ओवर में 112 रन ही बना सकी। गंगापुर के कुशल खिलाड़ियों ने जबरदस्त क्षेत्र रक्षण कर सभी विकेट झटक लिए। जवाब में उतरी गंगापुर की टीम ने सिर्फ छह ओवर में ही शील्ड पर कब्जा जमा लिया।
मैच का समापन हर्रैया के विधायक अजय सिंह ने किया और विजेता टीम को 51 हजार व मैच के आयोजक एपीएन पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने उप विजेता टीम को 25 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिए। लीग मैच की कमेंट्री ऋषभ पांडेय व हर्षित वर्मा ने किया। इस मौके पर एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, राहुल, अनूप, प्रशांत, देवांश पांडेय, प्रशांत द्विवेदी, अंशुमान, अनुद्राक्ष पांडेय व आदित्य युवराज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment