<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 13, 2024

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में 298 जोड़ो ने एक दूसरे का पकड़ा हाथ

- लक्ष्य से ज्यादा लोगों का समाज कल्याण विभाग ने कराया विवाह

बस्ती। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज परिसर में 298 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी वर-वधु को आशीर्वाद दिया तथा दैनिक जीवन के लिए उपयोगी सामान वर्तन आदि प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा संचालित यह एक प्रमुख योजना है, जिसके द्वारा गरीब बहन, बेटियो की शादी करायी जाती है। इसके अन्तर्गत आनलाईन आवेदन लिये जाते है। उन्होने कहा कि प्रत्येक जोड़े पर रू0 51000 व्यय करने का प्रावधान है, जिसमें से उन्हें रू0 10 हजार तक का उपहार स्वरूप वस्त्र, वर्तन, बैग, आभूषण तथा अन्य सामान दिया जाता है तथा 35 हजार रूपये नकद विवाहिता के खाते में भेंजे जाते है। शेष 6000-रूपये विवाह समारोह पर खर्च किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा 2 लाख रूपये होने चाहिए।


समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि लक्ष्य 1400 के सापेक्ष कुल 1430 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। आज के कार्यक्रम में विकास खण्ड बहादुरपुर के 33, बनकटी के 14, बस्ती के 34, दुबौलिया के 12, गौर के 24, हर्रैया के 11, कप्तानगंज के 29, कुदरहा के 17, परसरामपुर के 20, रामनगर के 05, रूधौली के 22, सल्टौआ गोपालपुर के 16, सॉऊघाट के 24, विक्रमजोत के 4, नगर पंचायत बनकटी के 4, नगरपालिका के 01, भानपुर के 12, गनेशपुर, हर्रैया व मुण्डेरवा के 1-1, कप्तानगंज के 03, नगर बाजार के 8 तथा रूधौली के 2 कुल 298 जोड़ों का विवाह कराया गया। 

इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सी.एस. ब्लाक प्रमुख सदर राकेश श्रीवास्तव, सॉऊघाट के अभिषेक कुमार, जगदीश शुक्ल, समाज कल्याण अधिकारी विकास लालजी यादव, बीडीओ रामनगर वर्षा वंग, सॉऊघाट के मनोज कुमार श्रीवास्तव, बहादुरपुर के आलोक कुमार पंकज, गौर के राजेश कुमार सिंह, कप्तानगंज के रमेश दत्त मिश्र, सदर आदित्य कुमार सिंह, वीना सिंह तथा विवाहित जोड़ों के परिवारीजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages