- संबंधित ग्रामों में संचालित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से बैठक में करें प्रतिभाग
अलीगढ़। उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कचरा व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से सम्बन्धित प्रारम्भिक स्तर पर जनपद की 26 ग्राम पंचायतों (अर्राना, अरनी, गौमत, नगला दरवर, गोरई, हस्तपुर, साथिनी, धनसारी, बरला, गांवखेडा, जिरौली धूमसिंह, काजिमाबाद, बिजौली, दादों, बाढौल, अलहदादपुर नीदूरी, महरावल, ताजपुर रसूलपुर, भीकमपुर, नगला पदम, मढौला, गोपी, अकराबाद, अदौन, भुढांसी एवं महेशपुर) में 15 व 16 फरवरी को ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने उपरोक्त ग्राम पंचायतों में स्थापित एवं संचालित समस्त औद्योगिक इकाईयों से यह अपेक्षा है कि ग्राम सभा की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिससे कि उनकी इकाई में उत्पन्न होने वाले कचरे के समाधान के सम्बन्ध में निर्णय लिया जा सके।
No comments:
Post a Comment