<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 25, 2024

राज्य कर एकादश ने 138 रन से टैक्सेशन बार को किया ढेर

राज्य कर उपायुक्त उपेंद्र यादव ने जीता टॉस

बस्ती। राज्य कर विभाग, उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्य कर विभाग बस्ती व टैक्सेशन बार एसोसिएशन बस्ती के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में किया गया। जिसमें राज्य कर एकादश की टीम ने टैक्सेशन बार की टीम को 138 रनों से हरा दिया।




मुख्य अतिथि राज्य कर गोरखपुर के ज्वाइन्ट कमिश्नर (कार्यपालक) राम सिंह ने मैच का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने राज्य कर विभाग बस्ती में उत्कृष्ट कार्य के लिए उपायुक्त उपेन्द्र यादव और सहायक उपायुक्त दिलीप प्रियदर्शी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। राज्य कर एकादश बस्ती की ओर से कप्तान उपेन्द्र यादव ने टास जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 264 रन बनाए। जिसमें मनोज कुमार यादव ने नाबाद 73 रन, सूरज शुक्ला ने 49 रन, उपेन्द्र यादव ने 41 रन, दिलीप प्रियदर्शी 23 रन व उदय प्रताप सिंह ने 28 रन का योगदान दिया। जीत के लक्ष्य कुल 265 रनों का पीछा करते हुए टैक्सेशन बार एसोसिएशन एकादश 20 ओवर में 5 विकेट पर मात्र 128 रन ही बना सका। राज्य कर एकादश की टीम 136 रनों से मैच जीत गयी। टैक्सेशन बार एसोएिशन बस्ती की तरफ से मनमोहन श्रीवास्तव 'काजू' एडवोकेट ने सर्वाधिक 45 रन नाबाद का योगदान अपनी टीम को किया। मैच की समाप्ति पर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सहायक आयुक्त (नाबाद 73 रन) मनोज कुमार यादव, बेस्ट बालर का पुरस्कार प्रवीण कुमार पांडेय, बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार सूरज शुक्ल व  बेस्ट फील्डर का पुरस्कार एमके सिंह एडवोकेट को दिया गया। इस सद्भावना मैच के मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, ओपी गुप्ता, कैलाश मोहन श्रीवास्तव, सूर्यनारायण गुप्ता व अनिल कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages