गोरखपुर । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एव सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड- बेलघाट में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि करूणेन्द्र प्रताप शाही, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया। उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से सेवायोजन के उपरान्त दिये जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तृत जानकारी ली गयी। मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने हेतु कम्पनियों से आवाहन किया गया। इस मेले में 4 प्रतिष्ठित कम्पनियां विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से 109 का चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 312 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे 109 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक, संतोष कुमार श्रीवास्तव , जिला कौशल प्रबंधक विकास त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आलोक शर्मा सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment