<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 23, 2024

डॉ0 सावंत के निधन पर चिकित्सा जगत में शोक, आईएमए ने दी श्रद्धांजलि

बस्ती। गत रात्रि प्रसिद्द चिकित्सक एवं आई० एम० ए० बस्ती के वरिष्ठ सदस्य डा० आर० एन० चौधरी के ४५ वर्षीय सुपुत्र डा० सावंत (भौतिक विज्ञान चिकित्सक) का निधन एक महीने की लम्बी बीमारी के बाद हो जाने से पूरे चिकित्सा जगत एवं आम जनमानस में एक शोक की लहर दौड़ गयी उनका इलाज लखनऊ के प्रतिष्ठित विवेकानंद अस्पताल में चल रहा था 

निधन की सूचना पर स्थानीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक शोक-सभा का आयोजन डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष आई० एम० ए० बस्ती का अध्यक्षता में किया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति एवं इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को सहन- शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया |

सभा में डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव ,पूर्व अध्यक्ष डा० नवीन कुमारसचिव डा० नवीन कुमार चौधरी पूर्व सचिव डा० रंगजी द्विवेदी ,डा० पी०के० श्रीवास्तवडा० अश्वनी कुमार सिंह डा० एम० के० सिन्हा ,डा० अजय कुमार चौधरी ,डा० मुश्ताक अहमद खान डा०दीपक श्रीवास्तवडा०एम० एम० सिंह डा० यस० पी० चौधरी डा० अभिजात कुमार डा० प्रवीण कुमार श्रीवास्तव डा० ए०पी० दी० द्विवेदी एहतेशाम डा० ए० सी० श्रीवास्तव ,डा० अनिल कुमार चौधरी डा० पी० सिंह समेत तमाम चिकित्सक मौजूद रहे |    

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages