- नगर विकास मंत्री ने नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ से ली विकास कार्यों की जानकारी
बस्ती। नगर पंचायत नगर के विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने किया। नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़ी अध्यक्ष नीलम सिंह राना और अधिशाषी अधिकारी सुश्री कीर्ति सिंह ने मंत्री को विकास कार्यों सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री सृजन योजना के 09 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया । उन्होंने नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष श्रीमती नीलम राना से संवाद करते हुए कहा कि सरकार नगर निकायों के विकास हेतु कृत संकल्पित है । उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नही आने दिया जाएगा।
इस अवसर पर सभासद संजय सोनकर, राजेश पाण्डेय, राज कुमार चौधरी, अखिलेश यादव, सत्यराम निषाद , विंदू लाल,विजय जायसवाल, तुलसी राम, नियाज़ अहमद, वीरेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, देवेश धर द्विवेदी, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, अभय सिंह, श्रवण पाण्डेय,अखिलेश कुमार, राहुल राज शाही सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment