<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 29, 2024

मंगलायतन विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 05 मार्च को

अलीगढ़। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 05 मर्च को प्रातः 10.00 बजे से मंगलायतन विश्वविद्यालय बेसवॉ (इगलास) अलीगढ़ में किया जा रहा है। मेले में 22 कम्पनियों द्वारा लगभग 2100 रिक्त-पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लैटर वितरित किये जायेंगे।


सहायक निदेशक सेवायोजन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में एनआईआईटी गुडगांव, आर्शीवाद पाइप्स प्रा0 लि0 भिवाडी, फेम इण्डस्ट्रीज लि0, धारूहेरा हरियाणा, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, एडवोट्रोन टैक्नोलॉजीस प्रा0लि0 अलीगढ़, टाईमस्प्रो मेरठ, ईएफएस प्रालि सुडियाल अलीगढ़, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर, सिक्योरिटी गार्ड, गनमैन एवं ड्राईवर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करें एवं www.ncs.gov.in पर लॉगिन करें। रोजगार मेले में  सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आई0डी0, 02 फोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखें किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय से दूरभाष नं0 0571-2403304, 9639188583 पर सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages