<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 29, 2024

प्रभारी अधिकारी आपदा ने 01 से 03 मार्च के दौरान तड़ित झंझावत या मेघगर्जन के साथ बारिश की व्यक्त की सम्भावना

अलीगढ़। अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी आपदा मीनू राणा ने बताया है कि अलीगढ़ एवं आसापास के जिलों में 01 से 03 मार्च के दौरान तड़ित झंझावत या मेघगर्जन के साथ बारिश की सम्भावना है। उन्होंने मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी की जानकारी देते हुए बताया कि इस मौसम के प्रभाव से प्रदेश में 03 मार्च तक तड़ित झंझावात एवं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है। इस दौरान तेज झोंकेदार हवाएं एवं कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी सम्भावना है।

एडीएम ने मौसम के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए बताया कि झोंकेदार हवाओं, ओलावृष्टि अंधड़ आंधी-तूफान से बागवानी एवं खड़ी फसलों के साथ ही जर्जर इमारतों, कच्चे घरों एवं झोपड़ियों को क्षति पहुँचने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि मध्यम बारिश की स्थिति में सड़कों पर फिसलन एवं टूटी सड़कों पर पानी भरने की सम्भावना रहती है। ओलावृष्टि से खुले में लोगों एवं पशुओं को चोट लगने की सम्भावना रहती है। उन्होंने कहा कि घर के अंदर रहे, खिडकियां-दरवाजे बंद रखें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। तड़ित झंझावात के समय सुरक्षित आश्रय लें। पेड़ों के नीचे, टिन या मेटल शेड के नीचे आश्रय न लें, इससे अच्छा खुले में रहना है। तड़ित झंझावात के समय कंक्रीट की फर्श पर न लेटें एवं कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें। इस समय इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अविलम्ब अनप्लग करें। बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें। जलस्रोतों निकायों से तुरंत बाहर निकलें। पशुओं को पेड़ के नीचे न बांधे, ओलावृष्टि के समय सुरक्षित छायादार स्थान पर आश्रय लें एवं पशुओं को भी सुरक्षित छायादार स्थान पर बांधे। फिसलन या जलभराव वाली सड़कों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें। जलभराव की स्थिति में खड़ी फसलों से वर्षा के अधिक पानी के निकास की उचित व्यवस्था करें। ओलावृष्टि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए बागवानी एवं सब्जी की फसलों में उपलब्धता के आधार पर एंटी हेल नेट का उपयोग करें एवं कृषि मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज को भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भंडारित करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages