संत कबीर नगर। सांसद प्रवीण कुमार निषाद की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित सी0सी0सी0 एवं ओ0 लेवल प्रशिक्षण योजनान्तर्गत उतीर्ण हुए छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने जनपद में निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त 03 संस्थाओं के कुल 44 छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में श्रीराम कम्प्यूटर सेन्टर खलीलाबाद के 14, गीगाबाईट कम्प्यूटर एजुकेशन, टीचर्स कालोनी, खलीलाबाद के 21 एवं इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी, खलीलाबाद के 9 उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।
श्री निषाद ने इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से हर वर्ग के लिए इस तरह की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को तकनीकी एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने का जो कार्य कर रही है वह निश्चित ही सराहनीय है, इससे छात्र-छात्राओं को बाजार की मांग के अनुसार हुनर एवं दक्षता मिल रही है जिससे छात्र-छात्राओं को रोजगार और सम्मान मिलेगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनंद कुमार त्रिपाठी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment